रियाद:
सऊदी अरब की एक अदालत में तीन लोगों ने इकबाल किया है कि उन लोगों ने पांच एशियाई मजदूरों, संभवत: भारतीयों को चार वर्ष पहले एक खेत में जिंदा दफन कर दिया था। यह जानकारी मीडिया में आई रिपोर्ट में दी गई है।
जिंदा दफन लोगों के शव एक किसान अली हबीब को मिले थे। अली हबीब ने दो वर्ष पहले एक बुजुर्ग महिला से देश के पूर्वी प्रांत कातिफ के सफवा इलाके में यह जमीन किराए पर ली थी और इस माह के शुरू में सफाई के दौरान उसे शव मिले। यह अपराध 2010 में घटित हुआ था।
अरब न्यूज के मुताबिक, पुलिस ने विदेशियों और सऊदी नागरिकों सहित 25 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले के तीन संदिग्धों ने बुधवार को अदालत में अपना जुर्म कबूल कर लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं