विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2018

चीन में कार ने मारी छात्रों को टक्कर, कम से कम पांच की मौत

हादसा जियानचांग काउंटी में एक प्राइमरी स्कूल के नजदीक हुआ. चाइना डेली के मुताबिक मृतकों की तादाद के बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं है.

चीन में कार ने मारी छात्रों को टक्कर, कम से कम पांच की मौत
चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है
बीजिंग: चीन के लियाओनिंग प्रांत में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से कई स्कूली छात्रों की मौत हो गई जबकि 18 छात्र जख्मी हो गए. हादसे के वक्त बच्चे सड़क पार कर रहे थे. हादसा जियानचांग काउंटी में एक प्राइमरी स्कूल के नजदीक हुआ. चाइना डेली के मुताबिक मृतकों की तादाद के बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं है. हालांकि शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

चाइना डेली की वेबसाइट पर हादसे की कुछ तस्वीरें जारी की गई, जिसमें कई लोग सड़क पर पड़े दिख रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी हादसे का वीडियो मिला हैं, जिसमें खून से लथपथ छात्र चीखते-चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हादसे की वजहों की जांच की जा रही है. इससे पहले सितंबर में हुनान प्रांत भी ऐसे ही एक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 44 लोग घायल हो गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com