विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2014

अमेरिका में इबोला से संक्रमित पहले रोगी की मौत

अमेरिका में इबोला से संक्रमित पहले रोगी की मौत
ह्यूस्टन:

पिछले महीने अमेरिका के टेक्सॉस में पहुंचने के बाद इबोला से संक्रमित पाए जाने वाले लाइबेरिया के एक व्यक्ति की दो सप्ताह बाद अस्पताल में आज मृत्यु हो गई।

थॉमस एरिक डंकन (42) गंभीर हालत में एक श्वासयंत्र के भरोसे जिंदा थे। किडनी डायलिसिस और प्रयोगात्मक एंटीवायरल दवा द्वारा उनका इलाज किया जा रहा था।

डलास में टेक्सास हेल्थ प्रेसबाइटेरियन अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, बहुत ही उदासी और निराशा के साथ हमें आपको सूचित करना पड़ रहा है कि थॉमस एरिक डंकन की मौत सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, इबोला, इबोला का इलाज, इबोला संक्रमण, US, Ebola, First Ebola Patient Dies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com