विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2011

सीमा पर पाक-अफगान सैनिकों के बीच गोलाबारी

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी और अफगान सैनिकों के बीच बुधवार को दक्षिण वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में सीमा पर भारी गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में दोनों पक्षों के लोग हताहत हुए हैं। 'डॉन न्यूज' चैनल की खबर में कहा गया है कि इस संघर्ष में तीन अफगान सैनिक मारे गए और दो पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गए हैं। इस कथित संघर्ष के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। खबर में कहा गया है कि अफगान बलों ने दक्षिण वजीरिस्तान एजेंसी में अंगूर अड्डा शहर के समीप एक पाकिस्तानी चौकी पर गोलीबारी की। 'डॉन' की खबर के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि संघर्ष की शुरुआत कैसे हुई और क्या इसमें नॉटो बल भी लिप्त थे। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगने वाली सीमा पर 1,40,000 से अधिक सैनिक तैनात किए हैं। यह तैनाती सीमा क्षेत्र में निगरानी और तालिबान उग्रवादियों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए की गई है। सीमा पर अफगानिस्तान की ओर के हिस्से में अफगान और विदेशी सैनिक भी बड़ी संख्या में तैनात हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान सैनिक, अफगान सैनिक, गोलीबारी