विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2014

कैलिफोर्निया में गोलीबारी में चार लोगों की मौत, दो घायल

कैलिफोर्निया:

कैलिफोर्निया में अमेरिकी कबायली मुख्यालय में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

अल्टुरास पुलिस के प्रमुख केन बार्नेस ने कहा कि सेडरविले रंचीरा कबायली कार्यालय और सामुदायिक केंद्र में गुरुवार को हुई गोलीबारी के आरोप में 44 वर्षीय शेरी रोडेस को हिरासत में लिया गया है।

केआरसीआर-टीवी ने बार्नेस के हवाले से कहा कि मारे गए चार लोगों में 19 वर्षीय एक महिला, 45 वर्षीय एक महिला और 30 साल तथा 50 साल की उम्र के दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस प्रमुख का कहना है कि मारे गए लोगों में से एक जनजातीय नेता था।

बार्नेस ने कहा कि सामुदायिक केंद्र में रोडेस और उसके बेटे को रंचीरा से निकाले जाने के बारे में बैठक हो रही थी, जो 35 सदस्यों वाली संघीय मान्यता वाली जनजाति है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलिफोर्निया, कैलिफोर्निया में गोलीबारी, California, Firing In California
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com