विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2012

पाकिस्तान अग्निकांड : बचावकर्मियों ने कहा, शव थे गर्म सलाखों जैसे

पाकिस्तान अग्निकांड : बचावकर्मियों ने कहा, शव थे गर्म सलाखों जैसे
कराची: कराची स्थित कपड़ा फैक्टरी में लगी आग में फंसे पीड़ितों को बाहर निकालते वक्त खुद को जला लेने वाले एक बचावकर्मी का कहना है कि शव गर्म सलाखों की तरह थे। इस घटना में अब तक कम से कम 289 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमीन मेमन नामक एक बचावकर्मी ने बताया कि बाल्दिया शहर स्थित कपड़ा फैक्ट्री से सुलगते शवों को बाहर निकालने के प्रयास में बचाव दल के अधिकतर सदस्यों के हाथ जल गए। यह घटना लाहौर की एक जूता फैक्ट्री में आग लगने के कुछ ही घंटों के भीतर हुई, जहां 25 लोगों की मौत हो गई।

'जियो न्यूज' के अनुसार, मेमन ने कहा, "शव गर्म सलाखों की तरह थे। कपड़ों की मदद से शवों को एम्बुलेंस तक ले जाने की कोशिश की, फिर भी हमारे हाथ जल गए। कुछ मामलों में पीड़ितों की त्वचा छलनी हो गई थी और उनके शरीर के कुछ अंग पूरी तरह से जल चुके थे।"

उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ लोग अब्बासी शहीद अस्पताल में एक मां को अपने बेटों का इंतजार करते देख भावुक हो गए। उसके तीनों बेटे जिंदा जल गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan Factory Fires Kill 300, Pakistan Factory, Pakistan News, पाकिस्तान की फैक्टरी में आग, पाकिस्तान में फैक्टरी, पाकिस्तान न्यूज