बुतुआन:
फिलीपींस के एक डिपार्टमेंट स्टोर में आज तड़के सुबह लगी आग के कारण दुकान में काम करने वाले 17 कर्मचारियों की मौत हो गई।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक ये सभी डिपार्टमेंट स्टोर में सो रहे थे तभी वहां आग लग गई जिससे उनकी मौत हो गई।
प्रांतीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग में 21 महिला कर्मचारी फंस गई थीं हालांकि एक व्यक्ति अब भी लापता बताया जा रहा है जबकि तीन ने इमारत से कूदकर अपनी जान बचाई।
मुख्य इंस्पेक्टर मारियो पालार्का ने बताया कि आग बुझने के बाद 11 शवों को तुरंत ही बाहर निकाला गया जबकि बाद में छह और शव निकाले गए।
पालार्का ने बताया, ‘‘आग जब निचले तल पर लगी उस दौरान दूसरे तल पर 21 लोग सो रहे थे। धुंए के कारण उन्हें आपातकालीन द्वार का पता नहीं चल पाया।’’ सेल्सवुमन विकी ब्लेज ने बताया कि वह इसलिए बच पाई क्योंकि वह बाथरूम में थी। स्टोर की सहायक सुपरवाइजर बर्लिता बालेस्तेरो कहती हैं कि कर्मचारियों के रहने के क्वार्टर से केवल एक आपातकालीन द्वार जुड़ा है। केवल एक द्वार होने के कारण निश्चित ही उन्हें निकलने में दिक्कत आई होगी।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक ये सभी डिपार्टमेंट स्टोर में सो रहे थे तभी वहां आग लग गई जिससे उनकी मौत हो गई।
प्रांतीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग में 21 महिला कर्मचारी फंस गई थीं हालांकि एक व्यक्ति अब भी लापता बताया जा रहा है जबकि तीन ने इमारत से कूदकर अपनी जान बचाई।
मुख्य इंस्पेक्टर मारियो पालार्का ने बताया कि आग बुझने के बाद 11 शवों को तुरंत ही बाहर निकाला गया जबकि बाद में छह और शव निकाले गए।
पालार्का ने बताया, ‘‘आग जब निचले तल पर लगी उस दौरान दूसरे तल पर 21 लोग सो रहे थे। धुंए के कारण उन्हें आपातकालीन द्वार का पता नहीं चल पाया।’’ सेल्सवुमन विकी ब्लेज ने बताया कि वह इसलिए बच पाई क्योंकि वह बाथरूम में थी। स्टोर की सहायक सुपरवाइजर बर्लिता बालेस्तेरो कहती हैं कि कर्मचारियों के रहने के क्वार्टर से केवल एक आपातकालीन द्वार जुड़ा है। केवल एक द्वार होने के कारण निश्चित ही उन्हें निकलने में दिक्कत आई होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Fire In Garment Store In Southern Philippines, Fire In Store Of Philippines, फिलीपींस के स्टोर में आग, फिलीपींस में कपड़े की दुकान में आग