विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2018

ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग में दर्जनों घर स्वाहा

दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग ने दर्जनों घरों को स्वाहा कर दिया, लेकिन किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग में दर्जनों घर स्वाहा
फाइल फोटो
कैनबरा: दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग ने दर्जनों घरों को स्वाहा कर दिया, लेकिन किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, टाथरा में आग लगने से लगभग 70 घर नष्ट हो गए.

न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस के मुताबिक, इस घटना में एक स्वयंसेवी दमकलकर्मी घायल हो गया जबकि श्वास के साथ धुंआ शरीर में जाने से चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई. हालांकि, अभी तक किसी के लापता होने की खबर नहीं है.

तेज हवाओं और उच्च तापमान की वजह से जंगल में लगी आग तेजी से 1,070 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल गई। हालांकि, मौसम में बदलाव की वजह से दमकलकर्मी आग पर काबू पाने पर कामयाब रहे.

मेलबर्न से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में आग की वजह से 18 घर नष्ट हो गए, जिसमें कई मवेशियों की मौत हो गई और खेत जलकर खाक हो गए.

दमकलकर्मी कोब्डेन और पेन्सहर्स्ट में आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां लगभग 1,700 घरों में बिजली आपूर्ति ठप है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com