विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

फिदेल कास्त्रो ने 90वें जन्मदिन पर क्यूबा को धन्यवाद किया, बराक ओबामा की आलोचना की

फिदेल कास्त्रो ने 90वें जन्मदिन पर क्यूबा को धन्यवाद किया, बराक ओबामा की आलोचना की
हवाना: क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने अपने 90वें जन्मदिन पर क्यूबा के लोगों की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार प्रकट किया और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना की.

वह अपने जन्मदिन पर आयोजित समारोह में दिखाई दिए, लेकिन बोले नहीं. इस कार्यक्रम का सरकारी चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया.

उन्होंने शनिवार को अपने जन्मदिन पर सरकारी प्रकाशनों में लिखे लेख में कहा, 'हाल के दिनों मेरे प्रति जो सम्मान, शुभकामना और प्रशंसा दिखाई गई है, उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हू. यह मुझे उन विचारों के साथ आगे बढ़ने की ताकत देता है, जिनको मैं पार्टी सदस्यों और संबंधित संगठनों को भेजूंगा.'

कास्त्रो ने कहा, 'आधुनिक चिकित्सा तकनीकों ने मुझे ब्रह्मांड की छानबीन करने में मदद की है.' उन्होंने इस साल मई में हिरोशिमा की यात्रा के दौरान ओबामा की ओर से जापानी लोगों से माफी नहीं मांगने को लेकर उनकी आलोचना की.

फिदेल अप्रैल महीने से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे थे. वह शनिवार को हवाना के कार्ल मार्क्‍स थिएटर में बच्चों की थिएटर कंपनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नजर आए. उनके साथ क्यूबा के वर्तमान राष्ट्रपति एवं उनके भाई राउल तथा वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो भी थे.

फिदेल पिछली बार 19 अप्रैल को क्यूबा की कम्यूनिस्ट पार्टी की बैठक के दौरान सार्वजनिक रूप से दिखे थे. उनके बारे में कहा जाता है कि वह हाल के वर्षों में आंत की बीमारी से पीड़ित रहे हैं. लेकिन उनकी स्थिति के बारे में आधिकारिक तौर पर गोपनीयता रखी जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्यूबा, फिदेल कास्त्रो, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, Fidel Castro, Criticises Obama, Public, Cuba, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com