विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

ईमेल मामले में एफबीआई ने चुनाव से एक दिन पहले हिलेरी क्लिंटन को दी क्लीनचिट

ईमेल मामले में एफबीआई ने चुनाव से एक दिन पहले हिलेरी क्लिंटन को दी क्लीनचिट
हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: एफबीआई ने हिलेरी क्लिंटन को क्लीन चिट देते हुए आज कहा कि विदेश मंत्री रहने के दौरान हिलेरी द्वारा निजी ईमेल सर्वर के इस्तेमाल के मामले में नई जांच के बाद उसने अपनी पहले की राय में बदलाव नहीं किया है. इस घटनाक्रम को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के लिए पासा पलटने वाला माना जा रहा है.

एफबीआई के निदेशक जेम्स बी कोमे ने अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं को एक पत्र में कहा, हमारी समीक्षा के आधार पर हमने हमारे उन निष्कर्षों में कोई बदलाव नहीं किया है, जो हमने हिलेरी के संबंध में जुलाई में व्यक्त किए गए थे.

इससे पहले कोमे ने कांग्रेस को एक पत्र भेजकर कहा था कि एफबीआई ने हिलेरी की निकट सहयोगी हुमा अबेदिन के लैपटॉप से हिलेरी संबंधी जांच से जुड़े कुछ प्रासंगिक ईमेल मिलने के बाद जांच फिर से खोलने का निर्णय लिया है. हुमा के पूर्व पति एंटनी वीनर ने ये ईमेल साझा किए थे.

कोमे ने कहा, मेरे (28 अक्तूबर के) पत्र के बाद से एफबीआई जांच दल एक असंबंधित आपराधिक जांच के संबंध में मिले एक उपकरण से प्राप्त ईमेलों की बड़ी संख्या की समीक्षा के लिए दिन रात काम कर रही है. ऐसा बताया गया था कि लैपटॉप से 6,50,000 ईमेल मिले थे।

कोमे ने कहा, इस प्रक्रिया के दौरान हमने सभी ई-मेल संवादों की समीक्षा की, जो हिलेरी के विदेशमंत्री रहते हुए उन्हें किए गए थे या उन्होंने किए थे. एफबीआई के इस पत्र का हिलेरी की प्रचार मुहिम ने स्वागत किया है. हिलेरी की प्रचार मुहिम की लोकप्रियता के ग्राफ में 28 अक्तूबर के पत्र के बाद से तेजी से गिरावट देखने को मिली है.

हिलेरी के प्रवक्ता ब्रायन फैलोन ने कहा, हमें हमेशा से ही इस बात का विश्वास था कि जुलाई में लिए गए निर्णय को बदलने के लिए कोई तथ्य नहीं मिलेगा. अब निदेशक कोमे ने इस बात की पुष्टि की है. हिलेरी की संवाद निदेशक जेनिफर पालमीएरी ने संवाददाताओं से कहा, हमें यह जानकर खुशी है कि उन्हें इस बात का पता चल गया. उन्होंने जुलाई में लिए गए निर्णय की पुष्टि की है. हमें इस बात का भरोसा था. हमें खुशी है कि यह मामला सुलझ गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिलेरी क्लिंटन, अमेरिका, एफबीआई, Hillary Clinton, US, FBI, ईमेल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com