फोटो साभार : facebook.com/zuck
सैन फ्रांसिस्को:
फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने मंगलवार को घोषणा की कि वह पिता बन गए हैं। उनके जीवन की इस बड़ी खुशखबरी सुनाने के साथ ही उन्होंने एक और अहम घोषणा की। जकरबर्ग ने अपनी नवजात बेटी, जिसका उन्होंने नाम रखा है मैक्स, के फेसबुक पेज पर उन्होंने एक लेटर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह और उनकी पत्नी अपनी कंपनी के 99 फीसदी शेयर्स चैरिटी में दे देंगे।
'दुनिया को बनाना है बेहतर जगह..'
इन शेयर्स का वर्तमान अनुमाति वैल्युएशन 45 बिलियन डॉलर का है। जकरबर्ग ने कहा है कि वह अफनी बेटी मैक्स और दूसरे बच्चों के लिए इस दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाना चाहते हैं और इसी कोशिश के तहत वह कंपनी के शेयर्स के बाबत यह फैसला ले रहे हैं।
और क्या लिखा है इस खत में...
लेटर में जकरबर्ग और उनकी पत्नी डॉक्टर प्रिसिला चान ने कहा- मैक्स, हम तुम्हें प्यार करते हैं और इस दुनिया को तुम्हारे और सभी बच्चों के लिए एक बेहतर स्थान बनाकर जाने की महती जिम्मेदारी महसूस करते हैं। हम तुम्हारे लिए भी ऐसे ही जीवन की आशा करते हैं जो उतने ही प्यार, उम्मीदों और आनंद से भरा हो जितना कि तुमने हमारे जीवन को भर दिया हो। हम बेहद बेसब्र हो रहे हैं कि तुम इस जगत को क्या देने वाले हो।
अगर आप वह पूरा लेटर पढ़ना और देखना चाहते हैं तो जकरबर्ग की इस फेसबुक पोस्ट पर नजर दौडा़एं...
जकरबर्ग का पितृत्व अवकाश...
यहां बता दें कि फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने अपने जीवन में परिवार के महत्व को रेखांकित करते हुए कुछ दिन पहले कहा था कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म पर दो महीने का पितृत्व अवकाश लेने की योजना बना रहे हैं।
जुकरबर्ग ने इस फैसले का बेहद व्यक्तिगत करार देते हुए एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा था कि कामकाजी माता-पिता का अपने नवजात शिशु के लिए वक्त निकालना बच्चे और परिवार के लिए अच्छा होता है। इसे अमेरिका के सबसे व्यस्त कार्यकारी के पारिवारिक जीवन पर दृढ़ बयान के तौर पर देखा जा रहा है।
'दुनिया को बनाना है बेहतर जगह..'
इन शेयर्स का वर्तमान अनुमाति वैल्युएशन 45 बिलियन डॉलर का है। जकरबर्ग ने कहा है कि वह अफनी बेटी मैक्स और दूसरे बच्चों के लिए इस दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाना चाहते हैं और इसी कोशिश के तहत वह कंपनी के शेयर्स के बाबत यह फैसला ले रहे हैं।
और क्या लिखा है इस खत में...
लेटर में जकरबर्ग और उनकी पत्नी डॉक्टर प्रिसिला चान ने कहा- मैक्स, हम तुम्हें प्यार करते हैं और इस दुनिया को तुम्हारे और सभी बच्चों के लिए एक बेहतर स्थान बनाकर जाने की महती जिम्मेदारी महसूस करते हैं। हम तुम्हारे लिए भी ऐसे ही जीवन की आशा करते हैं जो उतने ही प्यार, उम्मीदों और आनंद से भरा हो जितना कि तुमने हमारे जीवन को भर दिया हो। हम बेहद बेसब्र हो रहे हैं कि तुम इस जगत को क्या देने वाले हो।
अगर आप वह पूरा लेटर पढ़ना और देखना चाहते हैं तो जकरबर्ग की इस फेसबुक पोस्ट पर नजर दौडा़एं...
Priscilla and I are so happy to welcome our daughter Max into this world!For her birth, we wrote a letter to her about...
Posted by Mark Zuckerberg on Tuesday, 1 December 2015
जकरबर्ग का पितृत्व अवकाश...
यहां बता दें कि फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने अपने जीवन में परिवार के महत्व को रेखांकित करते हुए कुछ दिन पहले कहा था कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म पर दो महीने का पितृत्व अवकाश लेने की योजना बना रहे हैं।
जुकरबर्ग ने इस फैसले का बेहद व्यक्तिगत करार देते हुए एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा था कि कामकाजी माता-पिता का अपने नवजात शिशु के लिए वक्त निकालना बच्चे और परिवार के लिए अच्छा होता है। इसे अमेरिका के सबसे व्यस्त कार्यकारी के पारिवारिक जीवन पर दृढ़ बयान के तौर पर देखा जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मार्क ज़करबर्ग, मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक, फेसबुक के शेयर, Dr. Priscilla Chan, डॉक्टर प्रिसिला चान, मैक्स जकरबर्ग की बेटी, Max Zuckerberg, Mark Zuckerberg, Facebook