विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

जल्‍द पिता बनने वाले हैं मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक पर बताई खुशखबरी

जल्‍द पिता बनने वाले हैं मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक पर बताई खुशखबरी
जुकरबर्ग का वह फेसबुक पोस्‍ट, जिसमें उन्‍होंने पिता बनने की खुशी जाहिर की है।
नई दिल्‍ली: फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग जल्द ही पिता बनने वाले हैं। इसकी जानकारी उन्‍होंने खुद शुक्रवार को फेसबुक पर दी। फेसबुक पर लिखे अपने पोस्ट में जुकरबर्ग ने कहा, 'मेरे पास एक खबर है, हमारे घर बिटिया आने वाली है!'

इस खुशखबरी के साथ उन्‍होंने अपने फॉलोवर्स से यह भी साझा किया कि उनकी पत्नी प्रिसिला इससे पहले तीन बार मिसकैरिज के दौर से गुजर चुकी हैं।

फेसबुक फाउंडर द्वारा शक्रवार रात 10.53 बजे डाली गई इस पोस्‍ट को दुनिया भर से दस लाख से अधिक लाइक मिले हैं और यह सिलसिला जारी है। साथ ही लोग उनकी इस पोस्‍ट को खूब शेयर भी कर रहे हैं।

जुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में कहा, ''ज्यादातर लोग मिसकैरिज की चर्चा नहीं करते। उन्हें यह चिंता रहती है कि आपकी प्रॉब्लम्स आपको कहीं परेशान न करने लगें। जैसे कि आपमें ही कोई कमी हो। इसी वजह से आप खुद से लड़ने लगते हैं। हालांकि आज की खुली और आपस से जुड़ी दुनिया में इन मुद्दों पर बात करने से हमारे बीच कतई दूरियां नहीं बनती, बल्कि यह तो हमें और करीब लाती हैं। समझ और सहनशीलता देती है और उम्मीदें भी।''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, मार्क जुकरबर्ग, पिता, मार्क जुकरबर्ग फेसबुक पोस्‍ट, प्रिसिला चान, Facebook, Priscilla Chan, Mark Zuckerberg, Mark Zuckerberg Become Father, Mark Zuckerberg Facebook Post
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com