विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

'जानिये पीएम मोदी द्वारा लिए गए अतिरिक्त 60 सेकेंड से क्या हुआ...'

'जानिये पीएम मोदी द्वारा लिए गए अतिरिक्त 60 सेकेंड से क्या हुआ...'
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां संयुक्त राष्ट्र सतत विकास शिखर सम्मेलन में नियत समय से 13 मिनट ज्यादा लेते हुए अपना संबोधन पूरा किया जिसपर सत्र की अध्यक्षता कर रहे संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने टिप्पणी की कि मोदी की ओर से लिए गए हर अतिरिक्त 60 सेकंड ने 10 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व किया।

सत्र की अध्यक्षता कर रहे अधिकारी ने महासभा कक्ष में भारतीय नेता का संबोधन समाप्त होने के बाद तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देता हूं। एक अरब 20 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे मोदी को अपना संबोधन पूरा करने के लिए अतिरिक्त 13 मिनट लेने पड़े। इसका अर्थ यह है कि हर 10 करोड़ लोगों के लिए एक मिनट।

मोदी ने अपने संबोधन में जलवायु न्याय की ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि साझे लेकिन विभेदित जिम्मेदारियों का सिद्धांत विश्व के सामूहिक उद्यम का आधार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com