विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

Elon Musk की अनदेखी तस्वीरों की हो रही नीलामी, Ex Girlfriend ने पैसे जुटाने को रखी है ये कीमत...

नीलामी के लिए दी गईं इन तस्वीरों (Photo) में दिखता है कि इलॉन मस्क (Elon Musk) यूनिवर्सिटी कैंपस में मस्ती कर रहे हैं, अपने रूम में दोस्तों के साथ लेटे हैं और एक कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं. इन तस्वीरों को RR Auction ने ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) के लिए रखा है. इन तस्वीरों की नीलामी $100 से शुरू हो रही है.   

Elon Musk की अनदेखी तस्वीरों की हो रही नीलामी, Ex Girlfriend ने पैसे जुटाने को रखी है ये कीमत...
Elon Musk की अनदेखी तस्वीरों की हो रही है नीलामी

इलॉन मस्क (Elon Musk) की कॉलेज के दिनों की अनदेखी तस्वीरों को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जेनिफर ग्वीने (Jennifer Gwynne) नीलामी करने जा रही हैं . आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला (Tesla) के मालिक बन गए इलॉन मस्क के साथ यह उनके संबंधों के दिनों की तस्वीरें 1994 की हैं. द इंडीपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार,  इस दौरान दोनों अपनी उम्र के 20वें दशक में थे और  पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी (University of Pennsylvania) में पढ़ रहे थे.  ग्वीने अपने सौतेले बेटे की पढ़ाई के लिए फंड जुटाने के लिए इन तस्वीरों की नीलामी कर रही हैं. एक पत्रिका में उन्होंने बताया था कि इलॉन मस्क और उनका रिलेशन एक साल चला. ग्वीने अब 48 साल की हो गई हैं और अमेरिका के साउथ कैरोलीना में रहती हैं.  

cnh8drg

नीलामी के लिए दी गईं इन तस्वीरों में दिखता है कि इलॉन मस्क यूनिवर्सिटी कैंपस में मस्ती कर रहे हैं. अपने रूम में दोस्तों के साथ लेटे हैं और एक कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं. इन तस्वीरों को RR Auction ने ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा है. इन तस्वीरों की नीलामी $100 से शुरू हो रही है.   

khlkns3

मिस ग्वीने ने एक पत्रिका से कहा था कि उनका रोमांस "प्यारा" था लेकिन "बहुत प्रेम भरा" नहीं था. इलॉन मस्क के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया जब वो 1995 में पालो आल्टो में चले गए.  तब उन्होंने वहां अपनी पहली बीवी जस्टिन विल्सन को डेट करना शुरू किया था.  

मिस ग्वीने ने कहा, "हम 1994 के फॉल मौसम में मिले. मैं जूनियर थी और वो सीनियर थे. हम एक ही डॉर्मेट्री में रहते थे और साथ काम करते थे. उनके शर्मीले व्यवहार ने मुझे आकर्षित किया. वह मेरी तरह के हुआ करते थे."

g2otghfo

आगे द इंडीपेंडेंट को ग्वीने ने बताया, "इलॉन मस्क अपनी पढ़ाई पर बहुत ध्यान देते थे. तब भी वह हमेशा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में बात करते थे. वो अपना एक उज्जवल भविष्य बनाने जा रहे थे. कॉलेज को उन्होंने पहली सीढ़ी की तरह प्रयोग किया."

RR Auction पर इलॉन मस्क की 18 फोटो नीलामी के लिए रखी गईं हैं. इक बिग टिकट आइटम में इलॉन मस्क का दस्तखत किया गया बर्थडे कार्ड है. जिसकी कीमत $1,331 रखी गई है. इस कार्ड पर लिखा है, हैप्पी बर्थडे जेनिफर, लव, इलॉन 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com