विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2024

एलन मस्क ने इंजीनियरों समेत 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को एक्स से निकाला, कैसे कसेगी अभद्र कंटेंट पर नकेल?

ट्विटर की पूर्व कर्मचारी कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट ने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2022 में एलन मस्क (Elon Musk Twitter) के ट्विटर टेकओवर करने के बाद से कॉन्ट्रेक्टर्स, और ट्रस्ट सेफ्टी स्टाफ समेत 1,213 एक्सपर्ट्स ने एक्स छोड़ दिया.

एलन मस्क ने इंजीनियरों समेत 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को एक्स से निकाला, कैसे कसेगी अभद्र कंटेंट पर नकेल?
एक्स से निकाले गए 1000 से ज्यादा कर्माचर, आंकड़ों से खुलासा

 एलन मस्क के स्वामित्व वाले एक्स (Elon Musk) ने ऑनलाइन अभद्र कंटेंट पर लगाम कसने के लिए जिम्मेदार टीमों में से वैश्विक स्तर पर 1,000 से अधिक कर्मचारियों को हटा दिया, ये जानकारी ऑस्ट्रेलिया के ऑनलाइन वॉचडॉग द्वारा गुरुवार को जारी नए आंकड़ों से सामने आई है.ऑस्ट्रेलिया के ईसेफ्टी कमीशन का कहना है कि बड़े स्तर पर कटौती और हजारों प्रतिबंधित खातों की बहाली की वजह से नुकसानदायक कंटेंट के प्रसार की बाढ़ सी आ गई.

ये भी पढ़ें-उद्धव ठाकरे के हाथ से कैसे निकली शिवसेना? जानें- कौनसी 5 बड़ी गलतियां पड़ी भारी

"एक्स पर नफरती और टॉक्सिक कंटेंट में बढ़ोतरी"

रेगुलेटर ने हाल ही के महीनों में एक्स पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसने पहले कहा था कि एलन मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने से प्लेटफॉर्म पर नफरत और टॉक्सिक कंटेंट में बढ़ोतरी दर्ज की गई. ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंडब्रेकिंग ऑनलाइन सेफ्टी एक्ट का उपयोग करते हुए, ईसेफ्टी कमीशन ने एक्स में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियरों, कंटें मॉडरेटर और अन्य सुरक्षा कर्मचारियों का डिटेल विस्तृत विवरण मांगा.

ट्विटर की पूर्व कर्मचारी कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट ने कहा कि पहली बार यह ये आंकड़े सार्वजनिक किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2022 में एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर करने के बाद से कॉन्ट्रेक्टर्स, और ट्रस्ट सेफ्टी स्टाफ समेत 1,213 एक्सपर्ट्स ने एक्स छोड़ दिया. इसमें ट्रस्ट एंड सेफ्टी के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने वाले 80 प्रतिशत सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी शामिल थे.

"डिजाइनरों और इंजीनियरों को हटा रहे एलन मस्क"

जूली इनमैन ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, "इन एक्सपर्ट इंजीनियरों में से 80 प्रतिशत को हटाने के लिए, यह वोल्वो की तरह है. वह अपने सभी डिजाइनरों और इंजीनियरों को हटा रहा है. अपनी सुरक्षा को कम करके बार-बार नियम तोड़ने वालों को प्लेटफॉर्म पर वापस ला रहा है."

ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए वैश्विक प्रयास का नेतृत्व किया,  जिससे तकनीकी कंपनियों को यह सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा है कि वे घृणा से भरी स्पीच और बच्चों के यौन शोषण जैसे मुद्दों से कैसे निपट रहे हैं. हालांकि इन शक्तियों के इस्तेमाल की कोशिश को कभी-कभी उपेक्षा झेलनी पड़ती है. 

ये भी पढ़ें-गोवा बॉर्डर पर एक एक्सीडेंट कैसे बना पुलिस के लिए वरदान? हत्या की आरोपी सूचना सेठ तक पहुंचना हुआ आसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: