इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में ट्विटर खरीदने वाली डील को कैंसिल किया था. अब एलन मस्क दुनिया के फेमस फुटबॉल (Football Club) क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को खरीदने के मूड में दिख रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक ट्वीट में दी. मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहा हूं, आपका स्वागत है.'
Also, I'm buying Manchester United ur welcome
— Elon Musk (@elonmusk) August 17, 2022
हालांकि उनके इस ट्वीट पर संशय की स्थिति बनी है. दरअसल मस्क अपने ट्वीट्स को लेकर कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा लगाना नामुमकिन है. लेकिन इस खबर के संकेत ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खेमे में खलबली मचा दी. हाल के वर्षों में क्लब द्वारा खराब प्रदर्शन के कारण मैनचेस्टर यूनाइटेड के मौजूदा अमेरिकी मालिक ग्लेज़र इसे छोड़ने की सोच रहे हैं. मस्क के ट्वीट के लिए सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं. इसी क्रम में एक ट्विटर यूजर्स ने पूछा, "क्या आपको सच में लगता है कि वह मैनचेस्टर को खरीदना चाहते हैं? या सिर्फ बकवास है."
ये भी पढ़ें : गूगल ने दी चेतावनी, एप्पल ने कर दी कर्मचारियों की छंटनी, पढ़ें क्या है पूरा मामला
ट्विटर पर टेस्ला के सीईओ की कानूनी लड़ाई का जिक्र करते हुए, एक यूजर ने मस्क पर निशाना साधा और उस सौदे की ओर इशारा किया जो अमल में नहीं आया. एक और यूजर ने कहा, "आप इसे खरीदना नहीं चाहते हैं , मेरा विश्वास करो इस आदमी ने बिना सोचे 44 बिलियन अमरीकी डालर में ट्विटर खरीदने के लिए एक सौदा किया, फिर महसूस किया कि यह एक बुरा सौदा था और इससे पीछे हटे, अब उन पर मुकदमा चलाया जा रहा है,"
VIDEO: अमेरिका-चीन में मंदी के आसार का असर, कच्चे तेल की कीमतें फरवरी के बाद सबसे निचले स्तर पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं