विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2024

पेन पकड़ कर लिखना क्या आपके लिए भी वेट लिफ्टिंग से कम नहीं, एलन मस्क के दिलचस्प ट्वीट पर मिले मजेदार रिप्लाई

ऐसे लोगों के लिए पेन उठाकर कुछ भी लिखना वेट लिफ्टिंग से कम नहीं है, सिर्फ आम लोग ही नहीं ट्विटर और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के मालिक और मल्टी मिलेनियर एलन मस्क भी इस परेशानी के शिकार हैं.

पेन पकड़ कर लिखना क्या आपके लिए भी वेट लिफ्टिंग से कम नहीं, एलन मस्क के दिलचस्प ट्वीट पर मिले मजेदार रिप्लाई

Elon Musk Tweet On Typing Vs Writing: क्या आपको याद है आज से कितने समय पहले आपने पेन उठाकर, पेज भरकर कोई बात लिखी होगी. मोबाइल और कंप्यूटर के जरिए धड़ाधड़ टाइपिंग करने वाले दौर में पेन पकड़कर लिखना किसी भारी मशक्कत से कम नहीं रह गया है. खासतौर से उन लोगों के लिए जिन्हें पढ़ाई छोड़े जमाना बीत चुका है, जिनका ज्यादा से ज्यादा काम की बोर्ड के भरोसे ही होता है. ऐसे लोगों के लिए पेन उठाकर कुछ लिखना वेट लिफ्टिंग से कम नहीं है. सिर्फ आम लोग ही नहीं ट्विटर और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के मालिक और मल्टी मिलेनियर एलन मस्क भी इस परेशानी के शिकार हैं.

मस्क का मजेदार ट्वीट

अपनी इस परेशानी को एलन मस्क ने बड़े ही मजेदार और क्रिएटिव तरीके से यूजर्स के साथ शेयर किया है. एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है, जिसमें एक बॉडी बिल्डर जैसा शख्स नजर आ रहा है. वो कागज पर कुछ लिखने की कोशिश कर रहा है. मजेदार बात ये है कि उसके हाथ में पेन नहीं है, बल्कि वो वेट लिफ्टिंग वाला बार पकड़ा है जिस पर वजन भी लदा हुआ है. इस पिक को शेयर करते हुए खुद एलन मस्क ने कैप्शन दिया है कि, जब आप बहुत सालों तक लगातार टाइपिंग के बाद आप पेपर पर पेन से लिखना शुरू करते हैं. साथ ही टेक्स्ट कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'और, राइटिंग क्वालिटी नजर आती है बिल्कुल बच्चों जैसी'.

यहां देखें पोस्ट

यूजर्स ने दिए दिलचस्प जवाब

एलन मस्क का ये मजेदार ट्वीट देखते ही देखते वायरल हुआ और कुछ ही देर में 27 मिलियन व्यूज पार कर गया, जिस पर यूजर भी मजेदार जवाब दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, मुझे तो अब लिखने पर क्रेंप आ जाते हैं. एक यूजर ने हाथ पर ब्लैक डॉट्स के साथ ये दिखाने की कोशिश की कि जब पेन से लिखते हैं तो हाथ में सुई गढ़ने जैसा महसूस होता है. एक यूजर ने लिखा कि, ये अनुभव किसी सजा से कम नहीं होता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: