विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2012

पेशावर में आत्मघाती बम हमले में नौ लोगों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक आत्मघाती बम हमले में एक जाने-माने तालिबान विरोधी नेता समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

वहां बैठक कर रहे अवामी नेशनल पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं खबर पख्तूनख्वा प्रांत के वरिष्ठ मंत्री बशीर अहमद बिलाउर इस हमले में बुरी तरह घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

किस्सा ख्वानी बाजार के समीप भीड़भाड़ वाले धाकी नालबंदी इलाके में शाम को जब एक मकान से बशीर (69) निकल रहे थे तब बम हमलावर ने हमला किया। उन्हें लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह बच नहीं पाए।

अधिकारियों के अनुसार बिलाउर के निजी सचिव हाजी नूर मोहम्मद एवं थाना प्रमुख अब्दुस सत्तार खान की भी मौत हो गई।

अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार इस हमले में 18 लोग घायल हुए और उनमें से कई की हालत गंभीर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेशावर में आत्मघाती हमले, Suicidal Attack, Peshawar