विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2018

मिस्र में और तीन महीने के लिए बढ़ाया गया आपातकाल 

इसे सात दिन के भीतर संसद में पास किया जाएगा और यह 14 जून से प्रभावी होगा.

मिस्र में और तीन महीने के लिए बढ़ाया गया आपातकाल 
प्रतीकात्मक चित्र
काहिरा: मिस्र में लागू आपातकाल को तीन महीने के लिए बढा दिया गया है. राष्ट्रपति अब्देल - फत्ताह अल - सिसी का निर्णय आधिकारिक राजपत्र में रविवार को प्रकाशित हुआ. इसे सात दिन के भीतर संसद में पास किया जाएगा और यह 14 जून से प्रभावी होगा. मिस्र में पिछले साल अप्रैल में दो कॉप्टिक चर्चों में इस्लामिक स्टेट से संबंद्ध एक संस्था द्वारा किये गये बम विस्फोट में कम से कम 44 लोगों की हत्या हुयी थी जिसके बाद आपातकाल लगाया गया था. गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी तरह एक बार आपातकाल की समय सीमा बढ़ाई गई थी.

यह भी पढ़ें: मिस्र में सैन्य कार्रवाई में 36 आतंकवादी मारे गये

उस समय कहा गया था कि मिस्र की संसद ने सुरक्षा की दृष्टि से देश में आपातकाल की सीमा अतिरिक्त तीन महीने के लिए बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा दी. उस दौरान सिन्हुआ ने समाचार एजेंसी एमईएनए के हवाले से बताया था कि संसद स्पीकर ने संसद के आम सत्र में कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री से राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल सीसी द्वारा देशव्यापी आपातकाल को अतिरिक्त तीन महीने के लिए बढ़ा देने के फैसले का पता चला. आपातकाल में यह विस्तार 10 जुलाई की शाम से शुरू होगा. गौरतलब है कि राष्ट्रपति सीसी ने अप्रैल में देश के घारबिया और एलेक्जेंड्रिया के गिरजाघरों में दोहरे बम विस्फोट के बाद देशभर में आपातकाल लगा दिया था. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com