(प्रतीकात्मक तस्वीर)
काहिरा:
मिस्र के शहर लक्सर में शुक्रवार को हुई हॉट एयर बैलून दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए. इस बैलून में 20 लोग सवार थे. हादसे में दक्षिण अफ्रीका की 36 वर्षीय महिला की मौत हो गई. सरकारी अल-अहराम ने यह जानकारी दी. बैलून, दुर्घटना के समय प्राचीन पर्यटक शहर लक्सर के ऊपर से गुजर रहा था, जब तेज हवा के कारण रास्ते से हटकर वह पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस बैलून में मिस्र के पर्यटकों के अलावा कई विदेशी भी सवार थे. पिछले कुछ साल में लक्सर में हॉट एयर बैलून से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आईं हैं. साल 2013 में बैलून में आग लगने से 19 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिसमें नौ हांगकांग के निवासी थे.
VIDEO : श्रीनगर में हाउसबोट में ब्रिटिश महिला की हत्या
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : श्रीनगर में हाउसबोट में ब्रिटिश महिला की हत्या
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं