ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर मिल गया है. एएफपी की खबर के मुताबिक, ईरान के रेड क्रिसेंट प्रमुख का कहना है कि स्थिति 'अच्छी नहीं है. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान के पश्चिमी प्रांत के जोफा क्षेत्र के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. 63 वर्षीय ईरानी राष्ट्रपति इस प्रांत के दौरे पर थे. वहां उन्होंने अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीव के साथ दोनों देशों की सीमा पर एक बांध परियोजना का उद्घाटन किया.
ईरान के सर्वोच्च नेता सैय्यद अली खामेनेई ने रईसी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद नागरिकों से 'चिंता नहीं करने' को कहा है. इस सूचना के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व के नेताओं ने इब्राहिम रईसी की सलामती को लेकर चिंता जताई. समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से रेड क्रिसेंट के प्रमुख पिरहोसेन कुलिवंद ने कहा, "हेलीकॉप्टर मिल गया है. अब, हम हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ रहे हैं." साथ ही उन्होंने कहा, "स्थिति अच्छी नहीं है".
तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने फुटेज साझा किया है, जिसमें ड्रोन एक हीट सोर्स की पहचान कर ली है, जिसे हेलीकॉप्टर का मलबा माना जा रहा है और ईरानी अधिकारियों के साथ अपने कॉर्डिनेट्स शेयर कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं