विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2018

पापुआ न्यू गिनी में 6.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

न्यू ब्रिटन में शुक्रवार तड़के सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये.

पापुआ न्यू गिनी में 6.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: न्यू ब्रिटन में शुक्रवार तड़के सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. न्यू ब्रिटेन के पापुआ न्यू गुएना प्रांत में लोग सुबह भूकंप के काफी तेज झटकों से सहम गये. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.9 परिमाम मापी गई. हाालंकि, अभी तक इस भूकंप के झटके में किसी तरह की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.  बता दें कि गुजरात में गुरुवार तड़के सुबह 4 बजकर 03 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. यह भूकंप गुजरात के हंजियासर में महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.6 परिमाण मापी गयी. इस भूकंप में भी किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई थी. 

वहीं बीते कुछ दिनों पहले पूर्वी इंडोनेशिया में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई. फिलहाल भूकंप की वजह से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र बांदा सागर के 171 किलोमीटर अंदर था. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: