बीजिंग:
चीन के दक्षिणपश्चिम सिचुआन प्रांत के बिचुआन काउंटी में 4.3 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर के हवाले से बताया कि शनिवार की शाम आए भूकंप का केंद्र जमीन से 18 किलोमीटर नीचे स्थित था।
बिचुआन पश्चिमोत्तर सिचुआन में स्थित है। बिचुआन 12 मई 2008 को सिचुआन के वेंचुआन काउंटी में आए भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित हुआ था जिसमें 87 हजार लोग मारे गए थे या लापता हो गए।
भूकंप के झटके सिचुआन की राजधानी चेंगदू से 160 किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए। सिचुआन के भूकंप बचाव एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अभी हताहत या क्षति की जानकारी नहीं मिली हैं।
चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर के हवाले से बताया कि शनिवार की शाम आए भूकंप का केंद्र जमीन से 18 किलोमीटर नीचे स्थित था।
बिचुआन पश्चिमोत्तर सिचुआन में स्थित है। बिचुआन 12 मई 2008 को सिचुआन के वेंचुआन काउंटी में आए भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित हुआ था जिसमें 87 हजार लोग मारे गए थे या लापता हो गए।
भूकंप के झटके सिचुआन की राजधानी चेंगदू से 160 किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए। सिचुआन के भूकंप बचाव एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अभी हताहत या क्षति की जानकारी नहीं मिली हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं