विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2017

पाकिस्तान में 6.3 तीव्रता वाला जोरदार भूकंप, नुकसान की कोई खबर नहीं

पाकिस्तान में 6.3 तीव्रता वाला जोरदार भूकंप, नुकसान की कोई खबर नहीं
पाकिस्तान में भूकंप (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मंगलवार देर रात 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी. यूएसजीएस ने बताया कि कल देर रात तीन बजकर तीन मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के तटीय शहर पासनी के दक्षिण पश्चिम से 23 किलोमीटर की दूरी पर था. पिछले साल अप्रैल में पड़ोसी देश अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर में 6.6 की तीव्रता वाला भकंप आया था जिसके झटके दक्षिण एशिया में भी महसूस किए गए थे और पाकिस्तान में इससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अक्तूबर 2015 में 7.5 की तीव्रता वाला भूकंप आने से करीब 400 लोगों की जान चली गई थी. पाकिस्तान में भारतीय और यूरेशियाई टेक्टॉनिक प्लेटें मिलती हैं जिससे देश पर भूकंप से प्रभावित होने का खतरा अधिक बना रहता है.

पाकिस्तान में 8 अक्तूबर 2005 को 7.6 की तीव्रता वाले भूकंप में 73,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और करीब 35 लाख लोग बेघर हो गए थे जिनमें अधिकतर लोग पाक के कब्जे वाले कश्मीर के थे.
(भाषा की रिपोर्ट पर)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com