विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2014

वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के जहाज में नशे में धुत यात्री से मची खलबली

जकार्ता:

वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के विमान पर सवार नशे में धुत उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने विमान के काकपिट में घुसने की कोशिश से खलबली मचा दी थी और अपहरण का अलर्ट जारी करने की नौबत आ गई।

वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी हेरू सुदजानमिको ने स्पष्ट किया, यह कोई अपहरण नहीं था, यह गलत संचार का मामला था।

सुदजानमिको ने कहा, वहां जो कुछ हुआ, वह यह था कि एक शख्स नशे में धुत था..ज्यादा शराब पीने से वह आक्रामक तरीके से हरकत कर रहा था। उधर, राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता सुहार्दी आलियस ने बताया कि इस घटना के संबंध में यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विमान अपहरण, प्लेन हाईजैक, ऑस्ट्रेलिया, वर्जिन एयरलाइंस, बाली, इंडोनेशिया, Plane Hijack, Virgin Australia, Bali, Indonesia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com