विज्ञापन
This Article is From May 06, 2011

ड्रोन हमले में 10 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी की ओर से संप्रभुता को लेकर अमेरिका को आगाह करने के एक दिन बाद अमेरिकी चालक रहित विमान ड्रोन ने उत्तरी वजीरिस्तान में हमला किया। इस हमले में कम से कम 10 संदिग्ध आतंकवादी मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। ड्रोन विमान ने दत्ता खेल इलाके में चार मिसाइलें दागी। अधिकारियों ने बताया कि लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी सीमा में यह पहला ड्रोन हमला है। बीते रविवार को अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ऐबटाबाद में लादेन को मार गिराया था। पाकिस्तान की ओर ड्रोन हमले को लेकर विरोध जताया गया था। लादेन के खिलाफ अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई को इस्लामाबाद ने संप्रभुता का हनन करार दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ड्रोन, हमला, पाकिस्तान, Drone, Pakistan, Attack