विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2012

पाकिस्तान में ड्रोन हमले, 15 मरे

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में मंगलवार को दो ड्रोन हमलों में कम से कम 15 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। मीडियो रपटों में यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पहला ड्रोन हमला उत्तरी वजीरिस्तान के उत्घालई गांव में एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया। ड्रोन से दागी गईं दो मिसाइलों से कम से कम आठ लोग मारे गए।

दूसरा ड्रोन हमला दक्षिणी वजीरिस्तान के सारा खोड़ा गांव में हुआ। यहां भी मिसाइलों से आतंकवादियों को ले जाने वाले एक संदिग्ध वाहन को निशाना बनाया गया। इस महले में सात लोग मारे गए।

दोनों हमलों में मारे गए लोगों की पहचान उपलब्ध नहीं हो पाई है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के ड्रोन हमलों में कथित रूप से कम से कम 76 लोग मारे गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, Pakistan, ड्रोन हमले