मास्को:
मंगल ग्रह के अध्ययन के लिए भेजे गए रूस के फोबोस-ग्रंट नामक अंतरिक्ष यान का मलबा रविवार को प्रशांत महासागर में गिर गया। यह यान करीब दो महीने से पृथ्वी की कक्षा में फंसा था।
मंगल ग्रह से मिट्टी एवं पत्थरों के नमूने लाने के लिए पिछले वर्ष नौ नवम्बर को फोबोस-ग्रंट का प्रक्षेपण किया गया था। लेकिन इंजन के ठीक ढंग से काम न करने के कारण यह यान निर्धारित कक्षा में नहीं पहुंच पाया। रूसी रक्षा मंत्रालय के अधिकारी अलेक्सेइ जोरोतुकिन ने कहा, "फोबोस ग्रंट के टुकड़े प्रशांत महासागर में गिर गये।" उन्होंने बताया कि यान के टुकड़े वेलिंगटन से 1250 किलोमीटर उत्तर में गिरे।
यान रविवार सुबह करीब 9.45 बजे गिरा जबकि रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉसमॉस के प्रमुख व्लादीमिर पोपोवकिन ने पहले कहा था कि यान वातावरण में दोबारा प्रवेश करने के दौरान टूट जाएगा और इसका कोई भी टुकड़ा पृथ्वी पर नहीं पहुंचेगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार मंगल ग्रह के अध्ययन के लिए रूस द्वारा 1960 से अब तक भेजे गए सभी 17 अभियान असफल हो चुके हैं।
मंगल ग्रह से मिट्टी एवं पत्थरों के नमूने लाने के लिए पिछले वर्ष नौ नवम्बर को फोबोस-ग्रंट का प्रक्षेपण किया गया था। लेकिन इंजन के ठीक ढंग से काम न करने के कारण यह यान निर्धारित कक्षा में नहीं पहुंच पाया। रूसी रक्षा मंत्रालय के अधिकारी अलेक्सेइ जोरोतुकिन ने कहा, "फोबोस ग्रंट के टुकड़े प्रशांत महासागर में गिर गये।" उन्होंने बताया कि यान के टुकड़े वेलिंगटन से 1250 किलोमीटर उत्तर में गिरे।
यान रविवार सुबह करीब 9.45 बजे गिरा जबकि रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉसमॉस के प्रमुख व्लादीमिर पोपोवकिन ने पहले कहा था कि यान वातावरण में दोबारा प्रवेश करने के दौरान टूट जाएगा और इसका कोई भी टुकड़ा पृथ्वी पर नहीं पहुंचेगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार मंगल ग्रह के अध्ययन के लिए रूस द्वारा 1960 से अब तक भेजे गए सभी 17 अभियान असफल हो चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Doomed Russian Mars Probe Falls Into The Pacific, Doomed Russian Mars, रूसी यान के टुकड़े प्रशांत महासागर में गिरे, रूसी यान के टुकड़े