डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिकी कांग्रेस ने आज प्रमाणित किया कि डोनाल्ड ट्रंप नवंबर में देश के 45वें राष्ट्रपति के लिए हुआ चुनाव जीत गए हैं क्योंकि सांसदों ने इलेक्ट्रोरल कॉलेज द्वारा डाले गए मतों की गणना एवं पुष्टि कर ली है.
उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने मतगणना पूरी होने के बाद एकत्र हुए सांसदों के समक्ष घोषणा की, ‘‘ न्यूयार्क के डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए 304 मत मिले, जबकि उनकी डेमोक्रैटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को 227 मत मिले.’’ बाइडेन ने कहा कि आधिकरिक गणना ट्रम्प और उप राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित माइक पेन्स के लिए पर्याप्त घोषणा सदृश्य होनी चाहिए ताकि वे 20 जनवरी को अपने पद की शपथ ले सकें.
सदन के स्पीकर पॉल रयान ने गणना के बाद ट्वीट किया ‘‘इलेक्ट्रोरल कॉलेज के नतीजे आ गए . डोनाल्ड जे ट्रम्प अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे.’’ यह मतगणना आमतौर पर एक रबड़ स्टांप की तरह है क्योंकि मतदाता कुछ सप्ताह पहले औपचारिक तौर पर अपने वोट डाल चुके थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने मतगणना पूरी होने के बाद एकत्र हुए सांसदों के समक्ष घोषणा की, ‘‘ न्यूयार्क के डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए 304 मत मिले, जबकि उनकी डेमोक्रैटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को 227 मत मिले.’’ बाइडेन ने कहा कि आधिकरिक गणना ट्रम्प और उप राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित माइक पेन्स के लिए पर्याप्त घोषणा सदृश्य होनी चाहिए ताकि वे 20 जनवरी को अपने पद की शपथ ले सकें.
सदन के स्पीकर पॉल रयान ने गणना के बाद ट्वीट किया ‘‘इलेक्ट्रोरल कॉलेज के नतीजे आ गए . डोनाल्ड जे ट्रम्प अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे.’’ यह मतगणना आमतौर पर एक रबड़ स्टांप की तरह है क्योंकि मतदाता कुछ सप्ताह पहले औपचारिक तौर पर अपने वोट डाल चुके थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी कांग्रेस, अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव, डोनाल्ड ट्रंप, American Congress, USPolls2016, Donald Trump, US