विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2017

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नंगी आंखों से देखा सूर्य ग्रहण, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

ग्रहण को लेकर वैज्ञानिकों ने कई बार चेतावनी दी थी कि ऐसा करने से आखों को स्थाई तौर पर नुकसान हो सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नंगी आंखों से देखा सूर्य ग्रहण, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति भले ही बन गए हैं, लेकिन विवादों से उनका नाता चला आ रहा है. किसी न किसी बात को लेकर उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिना चश्मे के सूर्य ग्रहण देखा और इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं. ग्रहण को लेकर वैज्ञानिकों ने कई बार चेतावनी दी थी कि ऐसा करने से आखों को स्थाई तौर पर नुकसान हो सकता है. 'द गार्डियन' की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप एक तस्वीर में व्हाइट हाउस की बालकनी में पत्नी मेलानिया व बेटे बैरन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर में ग्रहण देखने के विशेष चश्मों को पहनने से पहले ही ट्रंप अधखुली निगाहों से आसमान की ओर देख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : घर हो या दफ्तर, यहां करें सूर्य ग्रहण का ऑनलाइन दीदार

वहीं, इस दौरान एक सहायक ने घटना की तस्वीर लेने से मना किया, लेकिन तब तक यह घटना कैमरे में कैद हो चुकी थी और तेजी से इंटरनेट पर साझा होने लगी थी. इस तस्वीर को 'न्यूयार्क डेली न्यूज' ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित किया है.
VIDEO: पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा

इस घटना को हालांकि हर किसी ने व्यंग्य के तौर पर नहीं लिया है. 'फॉक्स न्यूज' के एंकर ट्रकर कार्लसन ने कहा कि वह ट्रंप के अंदाज से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह शायद किसी भी राष्ट्रपति द्वारा कभी भी की गई सबसे प्रभावशाली चीज है. (IANS की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com