अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं’ हैं क्योंकि वह नियमों और कानूनों का पालन नहीं करते.
उन्होंने व्हाइट हाउस में संवादाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं. मैंने पिछले सप्ताह भी यह कहा था. वह खुद इस बात को साबित करते आ रहे हैं.’’ ओबामा ने कहा कि ट्रंप ने सैन्य परिवारों पर टिप्पणी करके और विदेश मामलों पर अपने रुख से यह दिखाया गया कि वह राष्ट्रपति पद के लिए तैयार नहीं हैं.
उन्होंने शहीद मुस्लिम-अमेरिकी सैनिक के माता-पिता के खिलाफ ट्रंप की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि रिपब्लिकन उम्मीदवार के पास इस देश का राष्ट्रपति बनने के लिए आकलन क्षमता, मिजाज या समझ नहीं है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘अब एक ऐसा बिंदु आने वाला है जहां आप कहेंगे कि बस बहुत हो गया.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने व्हाइट हाउस में संवादाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं. मैंने पिछले सप्ताह भी यह कहा था. वह खुद इस बात को साबित करते आ रहे हैं.’’ ओबामा ने कहा कि ट्रंप ने सैन्य परिवारों पर टिप्पणी करके और विदेश मामलों पर अपने रुख से यह दिखाया गया कि वह राष्ट्रपति पद के लिए तैयार नहीं हैं.
उन्होंने शहीद मुस्लिम-अमेरिकी सैनिक के माता-पिता के खिलाफ ट्रंप की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि रिपब्लिकन उम्मीदवार के पास इस देश का राष्ट्रपति बनने के लिए आकलन क्षमता, मिजाज या समझ नहीं है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘अब एक ऐसा बिंदु आने वाला है जहां आप कहेंगे कि बस बहुत हो गया.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं