विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2025

रूस को ट्रंप की धमकी, बड़े पैमाने पर लगा सकते हैं पाबंदी, जानें पूरा मामला

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि मैं रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर दृढ़ता से विचार कर रहा हूं.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन अभी बातचीत की मेज पर आ जाएं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. (फाइल)

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की से विवाद के बाद अब रूस को चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के साथ युद्धविराम और शांति समझौते होने तक रूस के खिलाफ व्‍यापक पैमाने पर प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है. ट्रंप का यह बयान यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमलों के बाद आया है. हालांकि इससे पहले ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी मदद को रोक दिया था. इसे जेलेंस्‍की पर शांति समझौते के लिए दबाव बनाने वाला कदम माना जा रहा था. 

ट्रंप ने लिखा, "इन तथ्‍यों के आधार पर कि रूस अभी युद्ध के मैदान में यूक्रेन पर व्‍यापक पैमाने पर हमले कर रहा है, मैं रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध, प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर दृढ़ता से विचार कर रहा हूं, जब तक कि युद्धविराम और अंतिम शांति समझौता नहीं हो जाता है." 

रूस-यूक्रेन से बातचीत की टेबल पर आने के लिए कहा

साथ ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा, "रूस और यूक्रेन अभी बातचीत की मेज पर आ जाओ, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. धन्‍यवाद."

एक देश द्वारा दूसरे देश पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध एक तरह की सजा है, जिससे उन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों को तोड़ने या आक्रामक तरीके से कार्य करने से रोका जा सके. रूस के खिलाफ पिछले कुछ सालों में अमेरिका और यूरोपीय देशों ने व्‍यापक प्रतिबंध लगाए हैं. 

रूस के खिलाफ 21 हजार से ज्‍यादा लगाए गए प्रतिबंध

अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान जैसे देशों ने तीन साल पहले यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से रूस पर 21,000 से अधिक प्रतिबंध लगाए हैं. 

डोनाल्‍ड ट्रंप ने जनवरी में अमेरिका के राष्‍ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद चेतावनी दी थी कि यदि पुतिन ने युद्ध बंद नहीं किया तो वे टैरिफ और अधिक प्रतिबंध लगाएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com