ईरान (Iran) और अमेरिका (US) के बीच हालात सामान्य नहीं हैं. अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के मुखिया और उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था के आर्किटेक्ट जनरल कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) की मौत के बाद दोनों देश आमने-सामने आ गए. ईरान ने बदला लेने की बात कहते हुए इराक स्थित अमेरिकी एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं. ईरानी मीडिया ने इस हमले में करीब 80 अमेरिकियों के मारे जाने का दावा किया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ईरान के इस दावे को बेबुनियाद बताया. ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि अगर ईरान किसी भी अमेरिकी नागरिक या उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
ईरान द्वारा 'मानवीय चूक' की वजह से यूक्रेन के यात्री विमान को निशाना बनाए जाने के बाद वहां के नागरिक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अमेरिका ने ईरान पर प्रदर्शनकारियों को मारने का आरोप लगाया है. अब ट्रंप ने ट्वीट कर ईरान से कहा कि अगर वह बातचीत करना चाहते हैं तो अमेरिका इसके लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में प्रदर्शनकारियों को नहीं मारने की बात भी कही है.
مشاور امنیت ملی امروز عنوان کرد كه تحریم ها و اعتراضات، ایران را«به شدت تحت فشار»قرار داده است و آنها را مجبور به مذاكره می كند.در واقع، اصلا برایم اهمیتی نداردکه آیا آنها مذاکره می کنند یا نه.این کاملاً به عهده ی خودشان است، اما سلاح هسته ای نداشته باشیدو«معترضان خود را نکشید.» https://t.co/DBGGs8QFcJ
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 13, 2020
कासिम सुलेमानी की मौत पर आया विदेश मंत्री का बयान, बोले - 'हत्या का फैसला एकदम सही'
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने आज सुझाव दिया कि ईरान पर प्रतिबंधों और वहां हो रहे विरोध प्रदर्शनों ने उस देश का दम घोंट दिया है. उन्हें बातचीत के लिए मजबूर किया जाएगा. हकीकत में अगर वो बातचीत करते हैं तो मुझे भी इसकी कम परवाह नहीं है. अब ये उनपर निर्भर करेगा. कोई परमाणु हथियार नहीं और अपने प्रदर्शनकारियों को मत मारो.'
ईरान ने इराक में अमेरिका सेना द्वारा यूज किए जा रहे दो एयरबेस पर दागी दर्जनभर मिसाइलें, देखें VIDEO
ट्रंप ने इससे पहले ट्वीट किया था, 'मैं ईरान के सभी नेताओं से कहूंगा कि आप प्रदर्शनकारियों को मत मारिए. हजारों लोग आपके द्वारा या तो मारे जा चुके हैं या कैद किए जा चुके हैं और दुनिया आपको देख रही है. खासतौर पर अमेरिका आपको देख रहा है. इंटरनेट को फिर से शुरू कीजिए और रिपोर्टर्स को स्वतंत्र रूप से काम करने दीजिए. अपने महान ईरानी नागरिकों को मारना बंद कीजिए.'
VIDEO: अमेरिकी हमले के बाद ईरान के राजदूत ने NDTV से की खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं