विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2018

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत, जिम मैटिस 'छोड़ सकते हैं' रक्षा मंत्री का पद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में रक्षा मंत्री जिम मैटिस को 'डेमोक्रेट की तरह' बताते हुए कहा कि वह अपना पद छोड़ सकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत, जिम मैटिस 'छोड़ सकते हैं' रक्षा मंत्री का पद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में रक्षा मंत्री जिम मैटिस को 'डेमोक्रेट की तरह' बताते हुए कहा कि वह अपना पद छोड़ सकते हैं. सीबीएस के रविवार को प्रसारित '60 मिनट्स' कार्यक्रम में ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह चाहते हैं कि मैटिस पद छोड़ दें. इस पर ट्रंप ने कहा, 'ऐसा हो सकता है कि वह छोड़ दें. अगर आप सच जानना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि वह एक तरह से डेमोक्रेट हैं, लेकिन जनरल मैटिस अच्छे व्यक्ति हैं. हम साथ में बहुत अच्छी तरह से रहते हैं. वह पद छोड़ सकते हैं. मेरा मतलब है कि एक वक्त हर कोई जाता है.'

यह भी पढ़ें : UN में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने दिया इस्तीफा, 2020 में नहीं लड़ेंगी चुनाव

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले मैटिस के साथ लंच किया था और नौसेना के सेवानिवृत्त चार स्टार वाले जनरल मैटिस ने उन्हें बताया था कि वह पद छोड़ रहे हैं. ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल में बदलाव के संकेत दिए थे, जिसके बाद उन्होंने मैटिस पर यह टिप्पणी की. गत सप्ताह ही संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने अचानक इस्तीफे की घोषणा कर दी थी.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के रुख पर नजर रखेगा अमेरिका : अमरीकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं चीजें बदल रहा हूं और मैं इसका अधिकार रखता हूं. मेरे पास अब लोग हैं जो असाधारण साबित होंगे. वे प्रशासन में आएंगे, वे असाधारण साबित होंगे.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास बड़ा अच्छा मंत्रिमंडल है. कुछ लोग हैं, जिनसे मैं खुश नहीं हूं और मेरे पास कुछ अन्य लोग भी हैं जिनमें में बेहद खुश हूं.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com