विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2019

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, अगर ऐसा नहीं हुआ तो करार पर दस्तखत नहीं

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका चीन व्यापार वार्ता बहुत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है लेकिन उनका इस बात पर बल है कि सभी अमेरिकी चिंताओं का समाधान हो अन्यथा अमेरिका करार पर दस्तखत नहीं करेगा.

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, अगर ऐसा नहीं हुआ तो करार पर दस्तखत नहीं
डोनाल्ड ट्रंप- (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका चीन व्यापार वार्ता बहुत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है लेकिन उनका इस बात पर बल है कि सभी अमेरिकी चिंताओं का समाधान हो अन्यथा अमेरिका करार पर दस्तखत नहीं करेगा. उन्होंने व्हाइट हाऊस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा जान पड़ता है कि करार सही दिशा में जा रहा है.'' उन्होंने अमेरिकी मांगों के दायरे का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘सभी बातें शामिल की गयी, ऐसा कुछ नहीं है जिस पर चर्चा नहीं हो रही है.'' वह बाद में चीन के व्यापार दूत लीउ ही से मिलने वाले हैं.''

अगस्तावेस्टलैंड मामले में ईडी का आरोपपत्र: मिशेल ने अहमद पटेल के लिए किया 'एपी' का जिक्र

ट्रंप ने कहा, ‘‘यह बड़ा करार होने जा रहा है. यदि ऐसा नहीं होता है तो हम ऐसा नहीं करेंगे.'' पिछले साल ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार युद्ध छेड़ दिया था और अमेरिका के साथ चीन के तेजी से बढ़ते व्यापार अधिशेष को कम करने का प्रयास किया था, अमेरिकी प्रौद्योगिकी की चोरी जैसी अनुचित व्यापार तरीकों पर पूर्ण विराम लगा दिया था. उम्मीद है कि ट्रंप और चीनी प्रतिनिधिमंडल बाद में प्रेस के सामने और टिप्पणी करेंगे. 

(इनपुट एएफपी से)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com