डिबेट के दौरान हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
डोनाल्ड ट्रंप ने आज ‘धांधली वाली व्यवस्था’ की बात दोहराते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को क्लीन चिट दिए जाने को लेकर एफबीआई पर निशाना साधा और कहा कि एक सप्ताह में 6.5 लाख ईमेल पढ़ लेना ‘असंभव’ है.
ट्रंप ने मिशीगन के डेट्रोएट में अपने समर्थकों से कहा, इस समय उन्हें एक धांधली वाली व्यवस्था के जरिए सुरक्षा दी जा रही है. यह पूरी तरह से धांधली वाला तंत्र है. ट्रंप की ओर से आई यह टिप्पणी एफबीआई निदेशक जिम कोमी के यह कहे जाने के बाद आई है कि हिलेरी की संलिप्तता वाले कथित ईमेल स्कैंडल की नवीन जांच के बाद उसने अपना नजरिया नहीं बदला है. कोमी ने हिलेरी के एक करीबी सहयोगी के लैपटॉप में मिले नए ईमेलों के आकलन के बाद यह बात कही थी. ऐसा बताया गया है कि लैपटॉप में 6.5 लाख ईमेल थे.
कोमी ने अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं को लिखे पत्र में कहा, हमारी समीक्षा के आधार पर, हमने उन निष्कर्षों को बदला नहीं है, जो हमने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी के बारे में जुलाई में दिए थे. कुछ घंटे बाद ही ट्रंप ने एफबीआई के इस बयान को चुनौती दी.
ट्रंप ने कहा, आप आठ दिन में 6.5 लाख ईमेलों की समीक्षा नहीं कर सकते. आप ऐसा नहीं कर सकते. हिलेरी क्लिंटन दोषी हैं. वह इस बात को जानती हैं. एफबीआई इस बात को जानती है. ट्रंप ने समर्थकों से कहा, अब यह अमेरिकी जनता पर है कि वह न्याय करे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रंप ने मिशीगन के डेट्रोएट में अपने समर्थकों से कहा, इस समय उन्हें एक धांधली वाली व्यवस्था के जरिए सुरक्षा दी जा रही है. यह पूरी तरह से धांधली वाला तंत्र है. ट्रंप की ओर से आई यह टिप्पणी एफबीआई निदेशक जिम कोमी के यह कहे जाने के बाद आई है कि हिलेरी की संलिप्तता वाले कथित ईमेल स्कैंडल की नवीन जांच के बाद उसने अपना नजरिया नहीं बदला है. कोमी ने हिलेरी के एक करीबी सहयोगी के लैपटॉप में मिले नए ईमेलों के आकलन के बाद यह बात कही थी. ऐसा बताया गया है कि लैपटॉप में 6.5 लाख ईमेल थे.
कोमी ने अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं को लिखे पत्र में कहा, हमारी समीक्षा के आधार पर, हमने उन निष्कर्षों को बदला नहीं है, जो हमने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी के बारे में जुलाई में दिए थे. कुछ घंटे बाद ही ट्रंप ने एफबीआई के इस बयान को चुनौती दी.
ट्रंप ने कहा, आप आठ दिन में 6.5 लाख ईमेलों की समीक्षा नहीं कर सकते. आप ऐसा नहीं कर सकते. हिलेरी क्लिंटन दोषी हैं. वह इस बात को जानती हैं. एफबीआई इस बात को जानती है. ट्रंप ने समर्थकों से कहा, अब यह अमेरिकी जनता पर है कि वह न्याय करे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, अमेरिका, एफबीआई, Donald Trump, Hillary Clinton, FBI, US Polls, USPolls2016, अमेरिकी चुनाव 2016