
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने को हरी झंडी दे दी है. नैंसी पेलोसी ने गुरुवार को घोषणा की कि प्रतिनिधि सभा डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मसौदा तैयार करें. महाभियोग की घोषणा के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जीत का भरोसा जताया.
....This will mean that the beyond important and seldom used act of Impeachment will be used routinely to attack future Presidents. That is not what our Founders had in mind. The good thing is that the Republicans have NEVER been more united. We will win!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 5, 2019
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'अच्छी बात यह है कि रिपब्लिकन पहले कभी इतना एकजुट नहीं हुए. हम जीतेंगे. कट्टरपंथी वाम डेमोक्रेटिक सदस्यों ने अभी घोषणा की है कि वे मेरे खिलाफ बिना कारण महाभियोग प्रस्ताव लाना चाहते हैं.' उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के तर्क को दोहराते हुए कहा, 'महत्वपूर्ण और कभी कभार इस्तेमाल होने वाले महाभियोग का उपयोग भविष्य के राष्ट्रपति पर नियमित हमले के लिए किया जाएगा, जिस पर ध्यान हमारे संस्थापकों का नहीं गया था.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं