विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

अमेरिकी चुनाव की तारीख करीब आते ही जमकर पैसा खर्च कर रहे हैं ट्रंप और हिलेरी

अमेरिकी चुनाव की तारीख करीब आते ही जमकर पैसा खर्च कर रहे हैं ट्रंप और हिलेरी
डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने अपने प्रचार अभियान में अगस्त की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा खर्च किए. उन्होंने सात करोड़ डॉलर खर्च किए. उनकी डेमोकेट्रिक विपक्षी हिलेरी क्लिंटन ने तो उनसे भी ज्यादा लगभग 8.3 करोड़ डॉलर खर्च किए.

संघीय चुनाव आयोग को सौंपी गई नई वित्त रिपोर्ट में दोनों उम्मीदवारों के व्हाइट हाउस के दावे के अलग अलग रुख को बताया गया. ट्रंप ने विज्ञापन में अब तक का सबसे ज्यादा खर्चा किया. ट्रंप ने करीब 350 जबकि हिलेरी ने 800 कर्मचारियों और सहायकों को भुगतान किया. हिलेरी ने इस माह करीब करीब 55 लाख डॉलर खर्च किए .

न्यूयार्क के रियल एस्टेट कारोबारी ट्रंप ने हाल में तक अपने अभियान में बहुत कम खर्चा किया था और टेलीविजन विज्ञापनों तथा चुनावी सेवाओं की जरूरत से इंकार किया था. लेकिन सितंबर में उन्होंने विज्ञापनों पर 2.3 करोड़ डॉलर राशि खर्च की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिलेरी क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्‍ड ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, अमेरिकी प्रेसिडेंशियल इलेक्शन, Hillary Clinton, Hillary Clinton And Donald Trump, US Presidential Debate, US Presidential Candidate, US Presidential Campaign 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com