विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2018

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया खुलासा, बोले- फर्जी खबरों से खुद के बचाव के लिए करते हैं ये काम

ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच से ब्रिटेन के आईटीवी से कहा कि वह आमतौर पर दिन में सरकार का कामकाज संभालने से पहले नाश्ते पर या लंच के समय ट्वीट करते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया खुलासा, बोले- फर्जी खबरों से खुद के बचाव के लिए करते हैं ये काम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
दावोस: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतत: यह खुलासा किया है कि व्यस्त कार्यक्रम और उनके बारे में ‘‘फर्जी खबरों’’ से खुद का बचाव करने की जरूरत के कारण कभी-कभी वह बिस्तर पर लेटने के बावजूद ट्वीट कर देते हैं. ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच से ब्रिटेन के आईटीवी से कहा कि वह आमतौर पर दिन में सरकार का कामकाज संभालने से पहले नाश्ते पर या लंच के समय ट्वीट करते हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राजनयिक निक्की हेली ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपने प्रेम-संबंधों की अफवाह पर कही यह बात

लगभग दो दशकों में दावोस में डब्ल्यूईएफ की बैठक में भाग लेने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया एप के इस्तेमाल पर कहा, ‘‘मैं इसे संचार का एक आधुनिक दिन कहता हूं, ठीक है?’’  ट्रंप ने कल प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यदि मैं ऐसा नहीं कर पाता तो मैं अपने आप को बचाने में समक्ष नहीं हो पाता क्योंकि मुझे बहुत सी फर्जी खबरें मिलती है.’’ 

VIDEO: दावोस में NDTV के लिए रुके ट्रंप, सवाल सुना लेकिन जवाब नहीं दिया
उन्होंने कहा, ‘‘शायद मैं बिस्तर पर, शायद कभी कभी नाश्ते और लंच पर ट्वीट करता हूं.’’  उन्होंने यह भी बताया कि केवल वह ही अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करने वाले नहीं है. ट्रंप ने कहा, ‘‘ सामान्यत: सुबह के दौरान मैं ऐसा कर सकता हूं, इसके बाद दिन में मैं व्यस्त रहता हूं. मैं कभी कभी अपने लोगों को कुछ चीजें लिखवा देता हूं.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com