विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2016

पाकिस्तान की समस्याओं को सुलझाने के लिए हर भूमिका निभाने को तैयार डोनाल्ड ट्रंप

पाकिस्तान की समस्याओं को सुलझाने के लिए हर भूमिका निभाने को तैयार डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो
इस्लामाबाद: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा कि पाकिस्तान चाहे तो वह उसके सामने निरंतर बनी हुई समस्याओं का समाधान निकालने के लिए कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हैं.

दरअसल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ ने ट्रंप की हालिया जीत पर उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया था, उसी दौरान ट्रंप ने यह आश्वासन दिया.

शरीफ के दफ्तर की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ट्रंप ने शरीफ से कहा, 'पाकिस्तान के सामने मौजूद सारी सारी समस्याओं का हल तलाशने के लिए आप मुझसे जिस भी भूमिका की उम्मीद करते हैं, मैं उसके लिए इच्छुक और तैयार हूं. यह एक सम्मान की बात होगी और मैं निजी तौर पर यह करना चाहूंगा. आप बेझिझक मुझे किसी भी वक्त, यहां तक कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति का पदभार संभालने से पहले भी मुझे फोन कर सकते हैं...'

पाकिस्तान रेडियो की रिपोर्ट में बताया गया कि फोन पर इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने शरीफ की तारीफ की और जल्द ही उनसे मिलने की इच्छा भी जताई. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक ट्रंप ने शरीफ से कहा , 'आप (शरीफ) एक शानदार इनसान हैं. आप अद्भुत काम कर रहे हैं, जो साफ दिख रहा है. मैं जल्द ही आपसे मिलने की आशा कर रहा हूं. आपसे बात करके मुझे ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे मैं उस व्यक्ति से बात कर रहा हूं जिसे मैं लंबे समय से जानता हूं.'

वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भी उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दिया. इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह एक शानदार देश, शानदार लोगों की शानदार जगह पर आना पसंद करेंगे. ट्रंप ने कहा, 'कृपया पाकिस्तानी लोगों तक यह बात पहुंचाए कि वे अद्भुत हैं और मैं जितने भी पाकिस्तानियों को जानता हूं वे सभी असाधारण हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, नवाज शरीफ, पाकिस्तानी पीएम, Donald Trump, Nawaz Sharif, Donald Trump Pakistan, Pakistan PM
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com