विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

ट्रंप ‘गुमराह, भ्रमित और हतोत्साहित करने’ की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं : हिलेरी

ट्रंप ‘गुमराह, भ्रमित और हतोत्साहित करने’ की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं : हिलेरी
फाइल फोटो
वाशिंगटन: हिलेरी क्लिंटन ने आरोप लगाया है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी जनता को ‘गुमराह, भ्रमित और हतोत्साहित करने’ की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह खुद परिवारों और उपेक्षित तबकों के लिए अपनी लड़ाई लड़ती रहेंगी.

फ्लोरिडा में समलैंगिकों की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हिलेरी ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी जनता को भ्रमित, गुमराह और हतोत्साहित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब समय है कि वे लोकतंत्र का अनादर बंद कर दें.’

हिलेरी ने कहा कि अमेरिकी जनता ट्रंप के देश को लेकर ‘नकारात्मक और विभाजनकारी दृष्टिकोण’ के खिलाफ एकजुट हो रही है. हालांकि उन्होंने एफबीआई द्वारा उनके ईमेल मामले की जांच फिर से शुरू किए जाने का प्रत्यक्ष तौर पर जिक्र तो नहीं किया लेकिन अपने समर्थकों से कहा कि वे भ्रमित नहीं हों.

हिलेरी ने कहा, ‘हमारे पास विकल्प है, एक ऐसा राष्ट्रपति जो हमें साथ लाए, हमारे देश को सुरक्षित रखे और अर्थव्यवस्था ऐसी बनाए जो सभी के लिए फायदेमंद हो, ना केवल उनके लिए जो शीर्ष पद पर काम करते हैं या जो तुनकमिजाज हैं या अपने काम के योग्य नहीं हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैनें अपने पूरे जीवन में परिवारों और उपेक्षित तबके लिए काम किया है. अब मैं रुकने वाली नहीं हूं.’ हिलेरी के मुताबिक उनकी मां ने उनसे कहा था, ‘कभी भी हिम्मत नहीं हारना.’ चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्य फ्लोरिडा में हिलेरी ने अपने समर्थकों से कहा, ‘हम भ्रमित नहीं होने वाले. चाहे विरोधी हम पर कितने भी हमलावर क्यों ना हों. हम रुकने वाले नहीं. हम जानते हैं कि यह चुनाव कितना महत्वपूर्ण है और कितने लोग हम पर भरोसा जताए हुए हैं.’

हिलेरी ने आरोप लगाया कि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी समाज के कई तबकों और मतदाताओं को चुनाव के दिन घर से बाहर नहीं निकलने देने की हर कोशिश कर रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्‍ड ट्रंप, भ्रमित, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार, रिपब्लिकन उम्‍मीदवार, Hillary Clinton, Donald Trump, Mislead, Democratic Presidential Nominee, Republican Nominee, USPolls2016, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com