अमरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क:
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ कड़े मुकाबले में उन्हें रूस द्वारा मदद पहुंचाने संबंधी सीआईए के कथित आकलन को ‘बकवास’ करार दिया.
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा कि यह दावा हिलेरी के खिलाफ उनकी भारी जीत के संदर्भ में डेमोक्रेटों का एक बहाना है. उन्होंने कहा, ‘यह बस एक दूसरा बहाना है. मैं इस पर यकीन नहीं करता. हर हफ्ते एक नया बहाना आ जाता है. जैसा कि आप जानते हैं कि निर्वाचक मंडल में हमारी भारी जीत हुई थी.’
ट्रंप वाशिंगटन पोस्ट की इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि सीआईए अपने गोपनीय आकलन में इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि रूस ने ट्रंप की संभावना बहुरने के लिए दखल दिया. अरबपति से नेता बने 70 वर्षीय रीयल एस्टेट उद्योगपति ने अपने कैबिनेट के चयन, कई सैन्य जनरलों को साथ लेने आदि के बारे में विस्तार से बात की.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा कि यह दावा हिलेरी के खिलाफ उनकी भारी जीत के संदर्भ में डेमोक्रेटों का एक बहाना है. उन्होंने कहा, ‘यह बस एक दूसरा बहाना है. मैं इस पर यकीन नहीं करता. हर हफ्ते एक नया बहाना आ जाता है. जैसा कि आप जानते हैं कि निर्वाचक मंडल में हमारी भारी जीत हुई थी.’
ट्रंप वाशिंगटन पोस्ट की इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि सीआईए अपने गोपनीय आकलन में इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि रूस ने ट्रंप की संभावना बहुरने के लिए दखल दिया. अरबपति से नेता बने 70 वर्षीय रीयल एस्टेट उद्योगपति ने अपने कैबिनेट के चयन, कई सैन्य जनरलों को साथ लेने आदि के बारे में विस्तार से बात की.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं