विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2017

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दिया मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का आश्वासन...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दिया मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का आश्वासन...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दिया मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का आश्वासन... (प्रतीकात्मक फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के अपने वादे को एकबार फिर दोहराया है. ट्रंप की ओर यह आश्वासन ऐसी खबरों के बीच आया है, जिनमें कहा गया था कि सरकार की आर्थिक हालत को चरमराने से बचाने के लिए उसकी योजना को रद्द किया जा सकता है.

ट्रंप ने कल व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह दीवार बनकर रहेगी,.’’ ट्रंप की ये टिप्पणियां ऐसी खबरों के बीच आई हैं जिनमें कहा गया था कि सरकार की आर्थिक हालत को चरमराने से बचाने की रणनीतिक के तहत रिपब्लिकन पार्टी दीवार को लेकर अपनी योजना पर पुनर्विचार कर रही है.

निर्माण कार्य शुरू करने के लिए वित्त उपलब्ध करवाने पर ट्रंप की ओर से दिए जा रहे जोर ने व्यय विधेयक को जोखिम में डाल दिया है. ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर किसी के भी मन में सवाल है तो जान लीजिए, दीवार बनकर रहेगी और यह दीवार नशीले पदाथरें को रोकेगी. ये ऐसे बहुत से लोगों को यहां आने से रोकेगी, जिन्हें यहां नहीं होना चाहिए. यह दुनिया में मानव तस्करी पर बड़ा असर डालेगी. मानव तस्करी एक ऐसी समस्या है, जिसके बारे में कोई बात नहीं करता लेकिन यह एक ऐसी समस्या है, जिससे बुरी समस्या इस दुनिया के इतिहास में कभी हुई ही नहीं.’’

ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी गृहसुरक्षा मंत्री जॉन कैली ने उन्हें बताया है कि देश को निश्चित तौर पर दीवार की जरूरत है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com