विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2018

इंडोनेशिया में भूकंप के बाद और शवों के मिलने से बीमारी का खतरा बढ़ा

इस बात की आशंका है कि पेटाबो और बालारोआ में कई शव सड़ी हुई हालत में अब भी जमीन के अंदर दबे हो सकते हैं.

इंडोनेशिया में भूकंप के बाद और शवों के मिलने से बीमारी का खतरा बढ़ा
पालू: इंडोनेशिया में भूकंप-सुनामी के बाद राहतकर्मी मलबे के ढेर से अब भी शवों की तलाश में जुटे हैं और शनिवार को वहां नई स्वास्थ्य चेतावनी जारी की गई है. पालू शहर में जमीन से कुछ शव सड़ी हालत में निकाले गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद सुनामी में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,649 हो गया है और सुलावेसी द्वीप पर समुद्र के किनारे बसे शहर में करीब एक हजार लोग अब भी लापता हैं. इस हादसे के आठ दिन बीत जाने के बाद किसी के जीवित बचने की उम्मीद हालांकि बेहद कम है लेकिन तलाश अभियान को अभी आधिकारिक रूप से बंद नहीं किया गया है.

इस बात की आशंका है कि पेटाबो और बालारोआ में कई शव सड़ी हुई हालत में अब भी जमीन के अंदर दबे हो सकते हैं. भूकंप और सुनामी के बाद इन दोनों शहरों का एक तरह से नामोनिशान मिट गया.

इंडोनेशिया में तलाश एवं राहत अभियान के प्रवक्ता ने पालू से एएफपी को बताया कि युसूफ लतीफ ने कहा, ‘‘हमें मिले अधिकतर शव क्षत-विक्षत हैं और यह राहतकर्मियों के लिये खतरा है. संपर्क के प्रभाव से बचने के लिये हमें बेहद सावधान रहना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी टीमों का टीकाकरण किया है, लेकिन हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com