विज्ञापन
This Article is From May 16, 2015

'क्या मोदी ने इतिहास की सबसे ताकतवर सेल्फी ली है?' : द वॉल स्ट्रीट जर्नल

'क्या मोदी ने इतिहास की सबसे ताकतवर सेल्फी ली है?' : द वॉल स्ट्रीट जर्नल
'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' द्वारा बताई गई 'सबसे ताकतवर सेल्फी' की फाइल फोटो
वाशिंगटन: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन के प्रधानमंत्री ली ख छियांग के साथ ली गई सेल्फी को पश्चिमी मीडिया ने इतिहास की सबसे ताकतवर सेल्फी का दर्जा दिया है। मोदी अभी चीन के दौरे पर हैं।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने 'क्या मोदी ने इतिहास की सबसे ताकतवर सेल्फी ली है?' के शीषर्क से एक समाचार रिपोर्ट में कहा कि विश्व के दो सबसे बड़े देशों के प्रधानमंत्री एक-दूसरे की ओर 'झुक' रहे हैं। हो सकता है कि राजनीतिक रूप से यह इतिहास की सबसे ताकतवर सेल्फी हो।

इसमें कहा गया है कि अपनी यात्रा के दौरान बीजिंग के टेंपल ऑफ हेवेन में मोदी ने एक स्मार्टफोन निकाला, अपना हाथ आगे बढ़ाया और चीन के प्रधानमंत्री ली छियांग के साथ तस्वीरें खींची।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें सबसे ज्यादा आबादी वाले दो देशों के सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोग हैं। इन दोनों देशों की कुल जनसंख्या करीब ढाई अरब है, जो पूरी मानवता का एक तिहाई से ज्यादा है। दोनों एक ही फ्रेम में हैं और कोई आधिकारिक फोटोग्राफर नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com