विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2011

'अमेरिका का ध्यान डेविस की रिहाई की ओर'

अमेरिका का पूरा ध्यान इस समय पाकिस्तान की हिरासत में कैद अपने राजनयिक रेमंड डेविस को रिहा कराने की ओर है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिका का पूरा ध्यान इस समय पाकिस्तान की हिरासत में कैद अपने राजनयिक रेमंड डेविस को रिहा कराने की ओर है। अमेरिकी राजनयिक पासपोर्ट हासिल डेविस इन दिनों पाकिस्तान के दो नागरिकों की हत्या के आरोप में वहां की हिरासत में हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने संवाददाताओं को बताया, अमेरिका का ध्यान इस समय पाकिस्तान की ओर यह देखने में लगा हुआ है कि डेविस के राजनयिक स्तर का सम्मान बरकरार रहे और हम उन्हें रिहा कराने की दिशा में काम कर रहे हैं। वहीं विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, डेविस को राजनयिक संरक्षण हासिल है और इसलिए उन्हें फौरन रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, हमारा सबसे अहम तर्क यहां अब भी यह बना हुआ है कि वियना संधि के तहत, डेविस को राजनयिक होने के नाते पूरा संरक्षण मिला हुआ है और उन्हें फौरन रिहा किया जाना चाहिए। हम पाकिस्तान सरकार से ऐसा करने को कह रहे हैं। टोनर ने कहा कि हम उन्हें यह भी बता रहे हैं कि डेविस इस आपराधिक मामले में पूरी तरह निर्दोष हैं और वह डकैती के प्रयास से सिर्फ खुद को बचा रहे थे। उन्होंने बताया कि अमेरिका पाकिस्तान में इस संबंध में हो रही घटनाओं को लेकर व्यथित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविस, राजनयिक, हिरासत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com