विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2012

ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री क्लेग को अपनी ही पार्टी से मिली चेतावनी

ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री क्लेग को अपनी ही पार्टी से मिली चेतावनी
लंदन: ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री निक क्लेग को अपने नेतृत्व को लेकर अपनी ही पार्टी से चेतावनी मिली है।

साप्ताहिक ‘द संडे टाइम्स’ की खबर में कहा गया है कि वरिष्ठ लिबरल डेमोक्रेट नेताओं ने कहा है कि क्लेग ऐसे राजनीतिज्ञ नहीं हैं जिनके बिना काम रुक जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि क्लेग की जगह ब्रिटेन के वर्तमान कारोबारी सचिव वाइन्स केबल को नियुक्त किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की कंजरवेटिव पार्टी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी एक घटक है। यह गठबंधन मई 2010 में बना था।

लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ सांसद एड्रियन सैंडर्स ने ‘द संडे टाइम्स’ से कहा कि क्लेग को पार्टी का जनाधार फिर तैयार करने के लिए काम करना चाहिए और भविष्य की चिंता या अनाड़ीपन से बचना चाहिए।

इसी पार्टी के एक अन्य सांसद ट्रेवॅर स्मिथ ने कहा कि क्लेग सिर्फ कहते हैं और उनमें रणनीतिक सोच नहीं है। उन्होंने कहा कि विन्स केबल की विश्वसनीयता ऐसी है कि वह अगले चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कर सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Liberal Democratic Party, Deputy Prime Minister, Nick Clegg, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी, निक क्लेग, ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com