विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2018

मानवाधिकार समूहों को मान्यता देने से संयुक्त राष्ट्र का इनकार 'शर्मनाक' : निक्की

निक्की ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले गैर सरकारी संगठनों को आधिकारिक मान्यता देने वाली 19 सदस्यीय समिति को ‘‘वे देश प्रभावित कर रहे हैं जिनका स्वयं का मानवाधिकार रिकॉर्ड बहुत खराब है.’’ 

मानवाधिकार समूहों को मान्यता देने से संयुक्त राष्ट्र का इनकार 'शर्मनाक' : निक्की
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि ईरान और उत्तर कोरिया में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले अमेरिकी समूहों को आधिकारिक मान्यता देने से संयुक्त राष्ट्र की समिति का इनकार करना ‘‘शर्मनाक’’ है.

निक्की ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले गैर सरकारी संगठनों को आधिकारिक मान्यता देने वाली 19 सदस्यीय समिति को ‘‘वे देश प्रभावित कर रहे हैं जिनका स्वयं का मानवाधिकार रिकॉर्ड बहुत खराब है.’’ 

उन्होंने कहा कि अमेरिका ‘ईरान ह्यूमन राइट्स डॉक्यूमेंटेशन सेंटर’ और ‘यूएस कमेटी फॉर ह्यूमन राइट्स इन नॉर्थ कोरिया’ की संयुक्त राष्ट्र में पहुंच के लिए लड़ना जारी रखेगा.

निक्की ने कहा कि मान्यता देने से इनकार करने का यह फैसला 54 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद पलट सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: