विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

रक्षा और आतंकवाद निरोध होंगे डोनाल्ड ट्रंप के शासन में भारत-अमेरिका संबंधों के स्तंभ

रक्षा और आतंकवाद निरोध होंगे डोनाल्ड ट्रंप के शासन में भारत-अमेरिका संबंधों के स्तंभ
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सैन्य सलाहकार ने कहा है कि ट्रंप के शासन में रक्षा और आतंकवाद-निरोध भारत-अमेरिका सामरिक संबंध के दो प्रमुख स्तंभ होंगे और ट्रंप की विदेश नीति के लिए भारत ‘‘बेहद अहम’’ होगा.

वरिष्ठ सैन्य सलाहकार और ट्रंप की कई महत्वाकांक्षी रक्षा नीतियां तय करने वाले अलेक्जैंडर ग्रे ने भारत के बारे में कहा, ‘‘यह देश है जो हमारे मूल्यों को साझा करता है, यह एक देश है जो ढेर सारे भू-राजनीतिक हितों को साझा करता है और मैं समझता हूं, उनका (ट्रंप का) काम बुश प्रशासन की परंपरा को आगे बढ़ाना होने जा रहा है जिसने इस संबंध में बहुत प्रगति की.’’

ग्रे ने संभावित ट्रंप प्रशासन की भारत के प्रति नीति के बारे में कहा, ‘‘हम (ट्रंप प्रशासन) न सिर्फ सांस्कृतिक और आर्थिक पहलुओं को सुदृढ़ करने की बाट जोह रहे हैं, बल्कि रक्षा क्षेत्र में भी भारत के साथ बहुत समान चीजें हैं. एक ऐसे वक्त में, जब भारत की विदेश नीति चीन और पाकिस्तान के वजह से, इस्लामी आतंकवाद के वजह से बदल रही है, हमें खुली बांहों से उनका अभिवादन करने की जरूरत है. मैं समझता हूं कि ट्रंप प्रशासन उसे करने के लिए तैयार है.’’

ट्रंप राष्ट्रपति पद के एकमात्र उम्मीदवार हैं जिन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को संबोधित किया और भारत के साथ अमेरिका के मजबूत रिश्तों के बारे में सीधे बात की. ग्रे ‘ट्रंप कैंपेन’ की रक्षा एवं सैन्य नीतियों के विकास में मुख्य भूमिका निभाने वाले के रूप में उभरे हैं और उनका कहना है कि ट्रंप की विदेश नीति में भारत ‘‘बेहद अहम’’ होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2016, डोनाल्ड ट्रंप, अलेक्जैंडर ग्रे, भारत-अमेरिका संबंध, USPolls2016, Donald Trump, India-America Relations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com