विज्ञापन
This Article is From May 31, 2015

सीरिया में बैरल बम गिराए जाने से 71 नागरिकों की मौत

सीरिया में बैरल बम गिराए जाने से 71 नागरिकों की मौत
एलेप्पो: राष्ट्रपति बशर अल असद के वफादार बलों के उत्तर पश्चिमी इदलीब क्षेत्र से पीछे हटने के बाद सीरिया के एलेप्पो प्रांत में आज सरकारी हेलिकॉप्टरों से गिराए गए बैरल बमों में कम से कम 71 नागरिक मारे गए।

अल कायदा की सीरियाई शाखा अल नूसरा फ्रंट और उसके सहयोगी संगठनों के सरकार के प्रभुत्व वाले बाकी बचे शहर और आसपास के गांवों से चले जाने के बाद अब इदलीब के अधिकांश हिस्से पर उग्रवादियों का कब्जा है।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सरकारी हेलिकॉप्टरों द्वारा अल बाब और अल शार शहरों पर बैरल बम गिराए जाने से कम से कम 71 नागरिक मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए।

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह के निदेशक रामी अब्दल रहमान ने कहा कि विद्रोहियों के कब्जे वाले अल शार शहर में 12 लोग मारे गए जिनमें एक ही परिवार के आठ सदस्य शामिल हैं।

एएफपी के एक संवाददाता ने घटनास्थल से बताया कि मारे गए लोगों के शव अल शार की सड़कों पर रखे हुए थे जिनके रक्तरंजित अंग उन पर ढके कफनों के नीचे से बाहर दिखाई दे रहे थे। असैन्य रक्षा स्वयंसेवकों ने बुलडोजरों की मदद से मलबे को हटाया।

एक स्थानीय निवासी शाहुद हुसैन ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पड़ोसी इलाकों में भी इमारतों के ढहने की आशंका थी। दूसरे 59 नागरिक अल बाब के एक बाजार में मारे गए। ये सभी पुरुष थे। अल बाब एलेप्पो शहर के उत्तर पूर्व में 40 किलोमीटर दूर है और यहां चरपमंथी इस्लामिक स्टेट समूह का कब्जा है।

बैरल बम देसी हथियार होते हैं जिनमें तेल के ड्रमों, गैस सिलेंडरों या पानी के टैंकों में विस्फोटक साग्रमी और धातु का कचरा भरकर आमतौर पर हेलिकाप्टरों से गिराया जाता है।

सीरियाई सरकार द्वारा इस प्रकार के हथियारों के इस्तेमाल की मानवाधिकार संगठनों ने निंदा करते हुए कहा है कि इनके इस्तेमाल में अक्सर बहुत से नागरिक मारे जाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति बशर अल असद, बशर अल असद, सीरिया, बैरल बम, Syria, Syria Barrel Bomb, Barrel Bomb, IS